अब आप पापा मम्मी अपना भैया का ख्याल रखिएगा Good Bay
![]() |
श्यामबच्चन यादव |
सगमा:धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी गांव में संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने छात्रा का शव बरामद किया है मिली जानकारी के अनुसार घघरी गांव निवासी मुन्ना चंद्रवांसी की पंद्रह वर्षीय पुत्री आरती कुमारी बीरबल प्लास टू विद्यालय में ग्यारहवीं क्लास की छत्रा थी । इस संबंध में मृतक आरती की मां पुलिस के समक्ष बयान देते हुए बताया की बीते शुक्रवार के दिन आरती स्कूल गई थी प्रति दिन की तरह आज भी सभी लोगो के साथ आरती भोजन की इसके बाद मैं बर्तन खंगालने के लिए आंगन में गई थी इसी बीच मुझे घर के अंदर एक रूम से कुछ हलचल सुनाई दिया तो हम बर्तन साफ करना छोड़कर रूम के अंदर गई तो देखा की आरती अपने दुपट्टा के सहारे पंखा में झूल रही है किसी तरह आरती को बचाने की कोशिश करने लगी मगर पंखा से झूल जाने के कारण दम घुटने से उसका जान चला गया ।
इसकी सूचना गांव में फैलने के बाद लोगो का भारी भीड़ इकट्ठा हो गया किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना फोन के माध्यम से धुरकी थाने को दिया , इसके बाद धुरकी थाना के ए एस आई सैलेंद्र कुमार दल बाल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर में तत्पश्चात रात्रि में ही पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है पुलिस का कहना है की मामला संदिग्ध है इसकी जांच कर सचाई का पता लगाया जाएगा और कानूनी करवाई किया जाएगा।