सगमा:मां मेरा क्या था कसूर’, नवजात शिशु को फेंक कर ममता को किया शर्मसार

संतान के लिए लोग दूर-दर मन्नते मांगते फिरते हैं। बच्चे की एक आह पर मां-बाप का कलेजा निकल आता है। लेकिन दूसरी ओर कुछ ऐसे भी होते है, जो ममता को शर्मसार करने में नहीं हिचकते हैं। सगमा प्रखंड के घघरी गांव के तेली टोला में स्थित पिपल के पेड़ के 100 मीटर के दूरी पर नवजात शिशु फेकने के मामले सामने आया है। मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

श्यामबच्चन  यादव


सगमा: प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव के तेली टोला में स्थित पिपल के पेड़ के 100मीटर के दूरी पर नवजात शिशु की फेकने का मामले सामने आया है।मां की ममता एक बार फिर कलंकित हुई है। धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी में गांव के तेली टोला में स्थित पिपल के पेड़ के 100 मीटर के दूरी पर नवजात शिशु फेकने की मामले सामने आया है।

 

ग्रामीणों ने नवजात का शव देख पुलिस को दी. सूचना 

स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को 8 बजे घघरी गांव के तेली टोला में स्थित पिपल के पेड़ के 100मीटर की दूरी पर नवजात का शव देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना धुरकी थाने पुलिस को दिया 

इस दौरान उपस्थित ग्रामीण राजेश यादव, बीडीसी प्रतिनिधि, रविन्द्र बैठा, वॉर्ड सदस्य,लोकेंद्र यादव राजेश्वर राम चंद्रवंशी, अशोक ठाकुर, स्वदेश यादव , अरविंद यादव, श्रवण राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form