केतार:सुप्रसिद्ध मां चतुर्भुजी शक्तिपीठ के समीप स्थित कुंए में केतार निवासी पिंटू प्रसाद की 26 वर्षीय पत्नी पूजा देवी छलांग लगा कर जान दे दी।मृतक के पति पिंटू प्रसाद ने बताया कि मजदूरी कर मंगलवार की शाम घर वापस आया था।पत्नी से मामूली विवाद होने के बाद पत्नी गुस्सा में आकर घर के समीप कुंआ में छलांग लगा लिया।परिजनों के द्वारा शोरगुल करने पर आसपास के काफी लोग इकट्ठे हो गए।रस्सी के सहारे मृतक को कुंए से बाहर निकाला गया।कुंए में पानी रहने के कारण पूजा की मौत हो गई।सूचना पाकर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए थाना ले गए।इस घटना के सूचना पाकर काफी लोग घटनास्थल पर उपस्थित हो गए थे।मृतक के तीन मासूम बच्चे हैं।अचानक घटना घटित होने से पति स्तब्ध है।इस घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो नेता कामेश्वर सिंह,शम्भू सिंह,उमेश दुबे सहित अन्य लोग पहुँचकर सांत्वना व्यक्त किया।