केतार:प्रखंड क्षेत्र के पाचाडूमर पंचायत के पंचायत सहायक भोला पासवान के 14 वर्षीय पुत्र
टिभू कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिभू कुमार गढ़वा से अपने नाना के घर चिनिया ऑटो से जा रहा था।तभी ऑटो अनियंत्रित हो गया और टिभू को सिर में गंभीर चोट आया जिससे उसकी मृत्यु हो गया। शव घर पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर उपस्थित लोग परिजनों को किसी प्रकार ढाढस बंधाकर अंतिम संस्कार किया गया।मौके पर मुखिया श्यामसुंदर बैठा,बीएफटी छोटन पासवान,पंचायत सहायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।