केतार:झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी 'अबुआ आवास' योजना में प्रखंड क्षेत्र में घोर अनीमियता की शिकायत प्राप्त हो रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के परती कुशवानी निवासी रविंद्र प्रजापति प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि प्रभारी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सह कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप कुमार के द्वारा अबुआ आवास योजना की स्वीकृति प्रदान करने के एवज में ₹15000 की मांग किया गया।
आवेदन में जिक्र किया गया कि जब तक पैसा नहीं देते हो तब तक अबुआ आवास स्वीकृत नहीं होगी।और अबुआ आवास का पैसा नहीं मिल पाएगा।आवेदन में उल्लेख किया है कि अबुआ आवास की सूची ओबीसी कैटेगरी में क्रमांक 9 पर नाम है।परंतु आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।लाभुक वरीय अधिकारियों से आवास दिलाने की गुहार लगाया है।