धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव में एक व्यक्ति का शव जंगल से बरामद किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.जानकारी के मुताबिक छोटु भुईया 62 वर्ष अपने घर से दुर जंगल में पशु चराने गया था। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने धुरकी थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.वही थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिजनों का आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर पुलिस हर पहलु पर जाच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई बातें स्पष्ट हो जाएंगी. पुलिस पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.