सगमा:कला बाजारी क लिए पिकप से जा रहे यूरिया खाद पकड़ाया:मुखिया प्रमुख ने किसानों के बीच कराया वितरण




श्यामबच्चन यादव 

सगमा:कला बाजारी के लिए पिकप से जा रहे यूरिया खाद पकड़ाया:मुखिया प्रमुख ने किसानों के बीच कराया वितरण ।प्रखंड के बीरबल गांव में स्थित किसान केंद्र के पास पिकप में यूरिया खाद का लोडिंग किया का रहा था ग्रामीणों के द्वारा किसान केंद्र संचालक से पूछ गया की जब हम लोगो को खाद नही दे रहे है जबकि आपके यहां से गाड़ी में यूरिया खाद लोड हो रहा है इस पर केंद्र संचालक के द्वारा उचित जवाब नहीं मिल पाया ।कुच्छी देरी में किसानों का भीड़ इकट्ठा होने लगा कुच्छ लोगो ने इसकी सूचना मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा तथा प्रमुख अजय साह को दिया सूचना मिलते ही मुखिया प्रमुख किसान केंद्र पहुंचकर इसकी जानकारी लेना चाहा मगर उचित जवाब नही मिलने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से फोन कर पूर्ण जानकारी लेने के बाद दोनो पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने सामने उपस्थित किसानों के बीच उचित मूल्य पर किसानों के बीच वितरण कराया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form