सगमा:प्रखंड कार्यालय में छात्राओं के बीच ढाई सौ साइकिल का वितरण छात्रों की चेहरे पर ख़ुशी की चमक




श्यामबच्चन यादव 

 सगमा:प्रखंड कार्यालय में छात्राओं के बीच ढाई सौ साइकिल का वितरण साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे पर आया मुस्कान ।झारखंड सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना में सुमार विद्यार्थियों को साइकिल वितरण किया जाता है इस योजना के तहत सगमा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में प्रखण्ड छेत्र के सगमा कट्टर सोनडीहा सारदा बीरबल स्थित मध्यविद्याल के छात्र छात्राओं के बीच प्रखण्ड के प्रभारी कल्याण पदाधिकारी रविरंजन कुमार के द्वारा ढाई सौ साइकिल का वितरण किया गया साइकिल लेने के बाद छात्रों के चेहरे पर गजब की मुस्कुराहट देखने को मिला प्रखण्ड कार्यालय से निकलने के बाद साइकिल सवार विद्यार्थियों ने सरपट भाग रहे थे कुछ विद्यार्थी तो बार बार साइकिल निहार रहे थे हाथो में साइकिल लेकर कोई आगे तो कोई पीछे की ओर देख कर पोछा लगाते नजर आ रहे थे इस मौके पर संबंधित विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form