धुरकी थाना परिसर मे होली और रमजान पर्व को लेकर शांति समिती की बैठक


 कृष्णा यादव(टाईगर)

धुरकी:धुरकी थाना परिसर मे होली और रमजान पर्व को लेकर शांति समिती की बैठक अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता मे शनिवार को आयोजित की गई। शांति समिती की बैठक मे धुरकी व सगमा प्रखंड के विभिन्न गांव के जनप्रतिनिधी प्रबुद्धजन भी शामिल रहे। इस दौरान अंचल अधिकारी ने कहा की धुरकी व सगमा प्रखंड के लोग आपसी सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाएं। पर्व के दौरान किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसकी जवाबदेही गांव के जनप्रतिनिधी प्रबुद्धजन की भी बनती है। उन्होने कहा की सगमा और धुरकी प्रखंड मे निर्धारित स्थलों पर होलिका दहन के दिन मजिस्ट्रेट और पुलिसबल की तैनाती की जाएगी, इसके अलावा होली के दिन अश्लील गानों पर पुर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा की पर्व त्योहार के अवसर पर माहौल की बिगाड़ने वालो को पुलिस किसी भी सूरत मे माफ नही करेगी। थाना प्रभारी ने डीजे पर अश्लील गाने पर पुर्ण रूप से रोक लगाने के लिए सभी डीजे संचालक से आग्रह किया है। वहीं सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी रखी जा रही है तथा पूरे थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस की उपस्थिति रहेगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, अश्लील गाने बजाने वालों एवं भड़काऊ भाषण या बयान देने व सोशल मीडिया पर मैसेज करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जाएगा। वहीं सगमा प्रखंड के प्रमुख अजय साह, उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव ने भी होली पर्व को आपसी भाइचारा और सौहार्द के साथ मनाने की बात कही। इस बैठक के बाद थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी ने पारंपरिक रंग अबीर गुलाल एकदुसरे के गाल पर लगाई और होली की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान बैठक का संचालन झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता इसराइल खान ने किया। मौके पर पुर्व जिप सदस्य नंदगोपाल यादव, सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी बीडीसी प्रतिनिधी कमलेश कुमार सिंह गोंड, पुर्व मुखिया लक्षमण यादव, प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, दामोदर जायसवाल, कुदुस अंसारी,सगमा मुखिया तेज लाल राम,उपमुखिया मंगलेश यादव, बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा,घघरी मुखिया प्रतिनिधि अशोक रामशैलेश यादव, साबीर अंसारी, सत्यनारयण बैठा सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form