![]() |
श्यामबच्चन यादव |
सगमा:भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव का चाची की निधन शोक विधायक ने कंधा देकर पहुंचाया अस्मशान घाट क्षेत्र में सोक की लहर ।भवनाथपुर विधायक के चाची तथा नगर कटहर गढ़ के लोक प्रिय समाज सेवी सह सगमा स्थित भैया रुद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के साशी निकाय के आजीवन सचिव स्वर्गीय कृष्ण प्रताप देव की धर्म पत्नी रुक्मणि देव का 82 वर्ष का निधन से क्षेत्र में शोक की लहर देखा जा रहा है बताते चले की स्वर्गीय रुक्मणि देव सगमा स्थित भारत गैस एजेंसी के प्रोप राइटर संजय प्रताप देव की माता जी थी रुक्मणि देव पिछले दिनों से अस्वस्थ चल रही थी शनिवार को अचानक तबियत ज्यादा खराब होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई इसकी सूचना पाते ही विधायक अनंत प्रताप देव विधान सभा की कार्यवाही छोड़कर कटहर गढ़ पहुंचकर शोक में सामिल हुए साथ ही विधायक द्वारा अपना कंधा देकर अस्मशान घाट पुहुचाया रुक्मणि देव का अंतिम संस्कार अपने पारिवारिक अशमाशन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया ।इस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व जिप सदस्य नांगोपाल यादव मुखिया तेजलाल राम कटहर मुखिया पति राजेंद्र राम देवचंद यादव दीपक प्रताप देव मुक्तेश्वर पाण्डेय सुभाष यादव रामेश्वर यादव नारायण दास यादव हरिदास यादव अजय यादव विक्रम प्रताप देव मनोज यादव रम्मी प्रताप देव प्रकाश प्रताप देव चंदन प्रताप देव सहित भारी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में सामिल हुए ।