सगमा:अघोर पंथ के प्रवर्तक अघोराचार्य बाबा कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण गुरुपद संभव राम बाबा के द्वारा समारोह पूर्वक कार्यक्रम में किया गया

सगमा:अघोर पंथ के प्रवर्तक अघोराचार्य बाबा कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण गुरुपद संभव राम बाबा के द्वारा समारोह पूर्वक कार्यक्रम में किया गया । प्रखण्ड के मकरी कुटिया स्थित सर्वेश्वरी आश्रम में इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया ।तीन दिवसीय समारोह में शुक्रवार के दिन पड़ाव वाराणसी के पीठाधीश्वर गुरुपद बाबा संभव राम जी के द्वारा आश्रम परिसर में पूर्व से स्थापित बड़े बाबा अघोरेस्वार भगवान राम की प्रतिमा के बगल में अघोराचार्य बाबा किना राम की विशाल प्रतिमा को विधिवत पूजा पाठ के बाद गुरुपद संभव राम जी के द्वारा स्थापित किया गया साथ ही बड़े बाबा प्रतिमा का भी आज के दिन स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया संभव राम जी ने बना कीनाराम जी की प्रतिमा स्थापित करने के साथ प्रतिमा के समक्ष श्री यंत्राम की भी स्थापित किया गया ।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आश्रम के द्वारा मेगा स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे विंधमगंज बाजार स्थित मनोकामना मेडिकल सेंटर के द्वारा शिविर लगाकर मरीजों की जांच के बाद दावा वितरण किया गया ।इसी के साथ होमियो पैथ विधि से मरीजों की जांच कर दावा का वितरण किया जा रहा था उक्त संबंध में जानकारी देते हुए आश्रम के संरक्षक बिहारी राम ने बताया की स्वास्थ्य शिविर में सासराम के प्रसिद्ध होमिओ पैथ चिकित्सक उपेंद्र सिंह डाल्टन गंज के होम्यो पैथ महिला चिकित्सक सुषमा श्रीवास्तव के द्वारा कैंप लगाकर विभिन बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच कर दावा का वितरण किया गया वही आंख रोगियों को भी जांच कर दावा का वितरण हुआ कम रोशनी से परेशान मरीजों के बीच चश्मा उपलब्ध कराया गया समारोह के अंत में विशाल भंडार का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ।

उक्त समारोह के आयोजन में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाले मुख्य लोगो में आश्रम के मंत्री दिलीप जायसवाल उपाध्यक्ष अनूप यादव जसवंत प्रसाद बबलू कुशवाहा मनोज गुप्ता लालन कुमार विनोद ठाकुर अशोक यादव संतोष जायसवाल प्रभा देवी लालमन देवी लक्ष्मी देवी प्रतिमा देवी का नाम सामिल है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form