भाजपा नेता अनिल टाइगर महतो के हत्या को लेकर कर खरौंधी में विरोध प्रदर्शन से आजसू नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार




शिव कुमार चौधरी की रिपोर्ट  

खरौंधी:रांची की राजधानी काके चौक पर 26 मार्च को शाम चार बजे अनिल कुमार महतो की हत्या अपराधियों द्वारा किया गया था जिसको लेकर आज पूरे झारखंड में बंद का ऐलान किया गया जिसके आलोक में आजसु पार्टी के जिला प्रवक्ता सा जिला महासचिव झारखंड कुर्मी महासभा जिला इकाई गढ़वा के नेतृत्व में पूरे कुर्मी समाज सहित प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ खरौंधी बाजार को बंद करते हुए कोन मोड पर लगभग तीन घंटा से जाम रखा श्री चौधरी ने बताया कि बीते कल शाम चार बजे अपराधियों ने दिन दहाड़े अनिल कुमार महतो को गोलियों से भून दिया आज हमारे समाज में एक-एक नेताओं को हत्या किया जा रहा है चुन चुन कर मर जा रहा है या हेमंत की सरकार यहां के युवाओं के हत्या करने वाली सरकार यहां के महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाली सरकार यहां के आदिवासियों की हत्या करने वाली सरकार हेमंत सरकार है इस सरकार में मजदूर किसान व्यवसाय दुकानदार महिला लड़कियां कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है यह सरकार केवल इस राज को लूटने में लगी है अनिल महतो को न्याय को लेकर आज खरौंधी बाजार को बंद कराया गया है अनिल महतो के हत्यारे को फांसी उनके परिवार को सुरक्षा मुहाया कराने के लिए उनके परिवार को 50 लाख मौजा के लिए मैं सरकार से मांग करता हूं और यह भी मांग करता हूं की अपराधियों को चिन्हित करके जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाने का काम करें नहीं तो पूरा कुर्मी समाज और हमारे आजसू पार्टी के जितने कार्यकर्ता नेता लगातार आंदोलन करते रहेंगे जब तक अनिल महतो का न्याय नहीं मिलता है ईसी राज्य में निर्मल महतो को हत्या कर दिया गया सुनील महतो को हत्या कर दिया गया विनोद बिहारी बाबू को हत्या कर दिया गया सरेआम तिलेश्वर साहू को हत्या किया गया सरेआम एक दरोगा को गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया लेकिन सरकार कोई न्याय नहीं दे रही है जिससे यहां पर अपराधियों को मनोबल बढ़ा हुआ हैअब यहां के नौजवानों को जगाने की आवश्यकता है इसी को लेकर आज खरौंधी को बंद किया गया लेकिन हेमंत के पुलिस ने दमनकारी नीति अपनाते हुए आज जिला प्रवक्ता आजसू पार्टी गढ़वा सह झारखंड कुरमी महासभा जिला महासचिव इकाई गढ़वा के गोरखनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर थाना ले गई है यह अन्याय है न्याय मांगने वाले को गिरफ्तार किया जा रहा है और गोली मारने वाले को पानी पिलाया जा रहा है सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है आने वाला दिन में इस सरकार को झारखंड से उखाड़ कर फेंकना है मौके पर युवा कुर्मी महासभा के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी प्रहलाद चौधरी विद्याधर पटेल मनोज कुमार चौधरी श्री किसून चौधरी अमरेश पटेल देव कुमार चौधरी धनवंत प्रसाद कंचन कुमार आदि सहित सैकड़ो की संख्या में यहां के नौजवान रोड पर उतरे और करौंदी बाजार को बंद कराया



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form