![]() |
श्यामबच्चन यादव |
सगमा: प्रखंड मुख्यालय स्थित रमणीक तेजवा पहाड़ी के पास प्रयाग राज के गदा माधव चक्र माधव मंदिर के मंहत स्वामी अवधेस दास जी महाराज के नेतृत्व में नौ दिनों तक चले श्री विष्णु रुद्र महा यज्ञ का समापन विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया ।उक्त महायज्ञ के दौरान वृंदावन काशी से पधारे विद्वानों के द्वारा राम कथा का रसपान कराया गया साथ ही प्रतिदिन रात्रि में श्री धाम वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा रास लीला का सफल मंचन किया गया महा यज्ञ के अंतिम दिन यज्ञ परिसर में भंडारे के साथ यज्ञ में पधारे साधु संतो को विदाई किया गया ।
भंडारे की शुरुआत महायज्ञ के अध्यक्ष सह संसद प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा महा प्रसाद वितरण से किया गया ।इस भंडारे में सामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर यज्ञ करता स्वामी अवधेस दास जी ने कहा की छेत्र के लोगो द्वारा इस यज्ञ में भारूपुर सहयोग प्राप्त हुआ जो बधाई के पत्र हैं सभी के चरणों में कोटि कोटि अभिनंदन करता हूं महा यज्ञ में पधारे सभी श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक शांति का परिचय देते हुए इसे सफल बनाने में सहयोग किया वही यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की सभी लोगो के द्वारा भरपूर सहयोग मिला जिसकी हम कल्पना भी नहीं किए थे हम अंतर्मन से अभिनंदन करता हूं इस मौके पर मुख्यरूप से यज्ञ के उपाध्यक्ष अमरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र साह, सचिव राजुरंजन,मनोज दूबे नन्द कुमार मेहता,यज्ञ संयोजक अलोक कुमार यादव, सुधीर यादव, देवचंद यादव, अरविन्द यादव, अमित कुशवहा, राज कुमार प्रजापति, कमलेश यादव, मनोज गुप्ता, अशोक चौधरी अमरेंद्र यादव, नागेंद्र साव रामराज मेहता ललन उरांव, सोनू मेहता, संजय साव का नाम सामिल है