![]() |
श्यामबच्चन यादव |
सगमा:धुरकी पुलिस ने गस्ति के दौरान पशु लदे पिकप किया जप्त ड्राइवर फरार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी । उक्त जानकारी देते हुए धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की बुधवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे गसती के दौरान सूचना मिला की यूपी बार्डर से बिलासपुर सगमा के रास्ते गोवंश लदे भूरे रंग की पिकप गाडी संख्या यूपी चौसठ बासठ बीस यूपी बार्डर से सगमा की ओर जा रहा है जिसे वरीय पदाधिकारियों को सूचना देते हुए उक्त सड़क पर उत्तरी सोनडीहा गांव में अर्धनिर्मित मंदिर के पास भूरे रंग की पिकप तेज रफ्तार से सगमा की तरफ जा रहा है पुलिस के द्वारा उसे रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी को और अधिक रफ्तार से भागते हुए ड्राइवर गाडी छोड़कर फरार हो गया ।इस घटना को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गया जब गाड़ी को तलाशी ली गई तो देखा गया की पिकप के अंदर बेतरिब ढंग से बांध कर छः गोबंशीय पशु को रखा गया है
देखने से प्रतीत हुआ की इन पशुओं को बद्ध के लिए सगमा के रास्ते गढ़वा की तरफ ले जाया जा रहा था ग्रामीणों के पंचनामा के बाद स्वतंत्र चालक के माध्यम से पशु लदे पिकप को थाना लाया गया है सभी छः पशुओं में से दो पशुओं का पैर बुरी तरह जख्मी है जिसकी उपचार पशु चिकित्सक से कराया गया है बाकी सभी पशुओं को फिलहाल थाना में रखकर चारा पानी दिया जा रहा है थाना प्रभारी ने बताया की बद्ध के नियत से गाड़ी से ले जाए जा रहे अज्ञात पशु तस्कर वी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय शंघिता की धारा तीन सौ सत्रह पांच ऑब्लिल्क तीन पांच झारखंड गो जातीय पशु बद्ध निषेध अधिनियम दो हजार पांच की धारा बारह एवम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा यूनिस सौ साठ की धारा ग्यारह के अंर्तगत प्राथमिकी पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई जारी है उम्मीद है की बहुत जल्द वाहन मालिक के साथ साथ पशु तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।