खरौंधी: सरस्वती पूजा महोत्सव के जुलूस में नहीं बजेंगे डीजे पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध थाना प्रभारी

 


शिवकुमार चौधरी 

खरौंधी थाना परिसर में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार के अध्यक्षता में श्री श्री सरस्वती पूजा हेतु शांति समिति की बैठक की गई बैठक मे खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी व अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार लकड़ा मुख्य रूप से शामिल हुए इस बैठक में बसंत पंचमी पर होने वाले श्री श्री सरस्वती पूजा महोत्सव पर प्रखंड क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखना व शांतिपूर्ण माहौल से पूजा आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया और विभिन्न स्थानों से आए पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक या पूजा समिति के अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष पूजा समिति के सदस्यों ने अपना अपना सुझाव दिए बैठक में खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने कहा कि 

 सरस्वती पूजा महोत्सव के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा यदि कोई व्यक्ति अपने मन माने ढंग से जुलूस के दौरान डीजे बजाता है अथवा झगड़ा झंझट करता है या कराता है तो कानूनी कार्रवाई करते हुए डीजे को जप्त कर लिया जाएगा इसका सरा जवाब डीजे संचालक तथा विद्यालय परिवार या अध्यक्ष, सचिव या संबंधित सदस्य का ही होगा इस मौके पर उप प्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, विनोद यादव, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र दुबे, मुखिया प्रमोद राम, शशि पासवान, उपेंद्र भारती, शिक्षक इंदल पासवान, प्रधानाध्यापक सुनील केसरी हुसरू, जितेंद्र कुमार कूपा, शिवकुमार चौधरी (एपीएडी चौरिया), विजय सिंह बगही चौरिया, सुरेंद्र यादव मेलवान,कूपा इत्यादि लोग उपस्थित हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form