सगमा:सरस्वती पूजा को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में भारी उत्साह देखा जा रहा है पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है ।बताते चले की माघ महीने की पंचमी के दिन बसंत ऋतु के स्वागत में ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना किया जाता है इस अवसर ज्ञान का मंदिर कहे जाने वाले सभी स्कूलों में उक्त तिथि को माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया जाता है इस कारण विशेस रूप से स्कूलों के साथ साथ सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययन रात छात्रों के द्वारा अपने अपने संस्थानों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है इस क्रम में सगमा प्रखण्ड स्थित सभी स्कूलों में सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है आज से सरस्वती माता की प्रतिमा को पूजा के लिए बनाए गए पंडालों में स्थापित किया जा रहा है पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है इसे लेकर लोगो में भारी उमंग देखा जा रहा है इस मौके पर सगमा प्रखण्ड के सभी सरकारी तथा गैरसरकारी विद्यालय में पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है जिसमे मुख्यरूप से पलस टु विद्यालय बीरबल सगमा कट्टर सारदा सोनडीहा पूतूर घघरी दुसैया झुनका मकरी चैनपुर बैलिया गांव स्थित स्कूलों में सरस्वती पूजा आयोजन किया गया है साथ ही बीरबल गांव स्थित निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल आदर्श पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन को लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों में उत्साह वायप्त है ।