धुरकी थाना प्रभारी ने दिखाई तत्परता; घरेलू विवाद में सुलह कराकर पेश की मिसाल



श्यामबच्चन यादव 


सगमा: धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण सोनडीहा में घरेलू विवाद में धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान कराया। मामला सोनडीहा (दक्षिण) गांव का है, जहां की रहने वाली सविता देवी (पति – जोगिंद्र भुइयां) ने डायल 112 पर कॉल कर अपने पति के खिलाफ लगातार हो रहे विवाद की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में बढ़ा विश्वास

शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने दल-बल के साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पति-पत्नी के बीच समझौता कराया, जिससे दोनों खुशी-खुशी राजी हो गए और भविष्य में झगड़ा न करने का वादा किया।

त्वरित समाधान से लोगों में जागरूकता और सुरक्षा की भावना मजबूत

थाना प्रभारी के इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। उन्होंने बताया कि धुरकी थाना क्षेत्र के लोग 112 पर डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तत्पर है और किसी भी विवाद या समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए कृतसंकल्पित है। धुरकी पुलिस की इस पहल ने आम जनता को यह संदेश दिया है कि कानून हमेशा उनकी सहायता के लिए तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form