इस क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल होना गौरव की बात थाना प्रभारी : उपेंद्र कुमार
![]() |
श्यामबच्चन यादव |
सगमा: प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बीरबल गांव में चल रहे ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जीप सदस्य अंजू यादव, पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव,प्रखंड प्रमुख अजय साव, ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापिका बेबी खातून, विद्यालय चेयरमैन इशहाक अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से आन बान और शान के साथ तिरंगा झंडा समयानुसार फहराया गया।ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी।
इस दौरान भारत माता की जय,वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे,महात्मा गांधी अमर रहे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे,खुदीराम बोस अमर रहे आदि के नारे लगाए गए। ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गयाका र्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख अजय साव ने कहा की आज हम गणतंत्र दिवस के 76वें वर्ष मना रहे हैं, परंतु आज शिक्षा और स्वास्थ्य के बिना भारत देश अधूरा है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है, क्योंकि आप ही इस देश का भविष्य है इसलिए आप सभी अपने जीवन में अनुशासन का पालन करके अपने आप को ऊंचे मुकाम पर ले जाएं ताकि आपका जीवन इस देश के लिए काम आ जाए।ओहि पर संबोधन करते हुए धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा की 15 अगस्त 1947 को बड़ी ही मुशिकिल से आजादी मिल जानें से बाद भी हम आजाद तो हो चुके थे लेकीन हमरा अपना संविधान नही था। संविधान को बनाने में दो वर्ष 11 माह 18 दिन का समय। लगा और 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। और उन्होंने कहा की सुब्रति ग्रामीण क्षेत्र में और प्रखंड में पहला ऐसा स्कूल है। जो की ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल के नाम से खुल जाने से लोगो को काफ़ी सहूलियत मिली है और बच्चे को इंग्लिश मीडियम में बच्चे को पढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हो हुआ हैं। और उन्होंने कहा की ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक बच्चो को पढ़ाने के प्रति अहम भूमिका निभा रहे हैं। वही संबोधन करते हुऐ जेएएम नेता ताहिर अंसारी ने कहा की बड़े ही मुश्किल से हमें आजादी मिली है। हम आजादी को भूल नहीं सकते हैं। आजादी लेने के लिए क्रांतिकारियों ने बलिदान दे दिया। किसी अपना भाई खोया माताओं ने अपने बेटे को खो दिया, तब जाकर हमें आजादी मिली है।अंग्रेजी शासन के यातनाओ से भारतवासी परेशान थे और हम आजादी के लिए तैयार हुए आजादी के दीवानों में दो दल बनाए गए एक नरम दल तो एक गरम दल दोनों ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी। आज ही के दिन गणतंत्र दिवस के दिन संविधान लागू हुआ। तब से हम आज के दिन गणतंत्र दिवस मनाते हैं। और उन्होने विद्यालय परिवार को शुक्रिया अदा करते हुऐ कहा की अत्यंत पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम विद्यालय की स्थापना गौरव की बात है। और। उन्होंने ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल के चेयरमैन इसहाक अंसारी को शुक्रिया अदा किया शिक्षा को लेकर क्षेत्र में शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा की बच्चे यह कल के भविष्य है वे ही देश की रक्षा करेंगे। देश को रक्षा करने के लिए विद्यालय के सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की जरूरत हैं ताकि किसी भी कंपटीशन का क्वालीफाई कर देश का नाम रौशन कर सके। इस दौरान जेएएम युवा नेता दीपक प्रताप देव, एसआई शौलेन्द्र कुमार के द्वारा सम्बोधन किया गाया।प्रबंधक महताब आलम के निर्देशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों एक से बढ़कर एक किया प्रस्तुत
इस मौके पर विद्यालय के बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक देस भक्ति गीत के साथ राधा कृष्ण की झांकी भारत माता पर आधारित झांकी प्रस्तुत कर लोगो का मनमोह लिया।वहीं पर गर्म जोशी के साथ आये हुये अतिथियों को गुलदस्ता, एंव अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गाया।
इस मौके पर डॉक्टर हरिदास,मोहम्द गुलाम नवी अंसारी,बालेश्वर यादव, राजू जयसवाल, विद्यालय प्रबंधक महताब आलम, शिक्षक योगेंद्र कुमार यादव, रामविनय यादव, सुनील कुमार यादव, विकास ठाकुर, अजय यादव, सहीद अंसारी, महेशवर विश्वकर्मा,विरेंद्र यादव, अखिलेश, संतोष कुमार, राजकुमार, मनीष कुमार,आशिया सिद्दीकी,अर्चना कुमारी, लालमुनी देवी, संध्या देवी,रूकसार सिद्दीकी,फिजा सिद्दीकी, प्रियंका कुमारी, करिश्मा कुमारी, अनुराधा कुमारी, अंजलि कुमारी, सिमा कुमारी, आएशा, नेहा कुमारी सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थि थे।