कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरचैया गांव में एक युवक की डोभा में डूबने से रविवार को मौत हो गई।मृतक की पहचान मुकलेश कोरवा (पिता गिरजा कोरवा) के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार मृतक मुकलेश डोभा में गिर कर डूबने जाने से मृत्यु हो गई बताते चलें कि मुकलेश कोरवा का बड़े पाप का आज ब्रह्म भोज निपटा ही था कि एक और घटना घट गई , दुसरा घटना घट जाने से घर वालो को रो रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक का उम्र लगभग 32 साल है। मृतक के पिछी दो लड़का एवं दो लड़की है।अत्यंत ही गरीब परिवार से अपने जिवन आएपान करता था वहीं बाहर जा कर मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चलता था,घर का एक मात्र कामाउ व्यक्ति था । उसके मौत हो जाने से घर परिवार वालों पर दुःखो का पहाड़ टूट गया इधर घटना का सुचना मिलने पर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने शव को पंचनामा कर अत्यंपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है वहीं घटना को सुचना मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धिरेन्द कुमार यादव, लालमुनि राम, अनिल कोरवा, राजेन्द्र राम, गणेश कोरवा मोहन भुइयां।ने मृतक के परीजनों को ढांढस बंधाया एवं सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया इस मौके पर मृतक को देखने के लिए काफी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद थे।