रमना :प्रखंड मुख्यालय निवासी रामसेवक प्रसाद व सुनील प्रसाद के द्वारा अपने स्वर्गीय सरयू प्रसाद चंद्रवंशी के पुण्यतिथि के अवसर पर 500 से अधिक कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक अनंत प्रताप देव ने स्वर्गीय सरयू प्रसाद चंद्रवंशी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गरीब सहयोग के बीच कंबल वितरण करते हुए कहा कि समाज सेवी रामसेवक प्रसाद एवं सुनील प्रसाद की और से विगत 26 वर्षों से यह पुण्य कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है। वहीं झामुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने कहा कि लगातार कई वर्षों से इस तरह का कार्य करना बहुत ही अच्छा पहल है उन्होंने कहा कि कपकपाती कड़ाके के ठंड में गरीब असहाय का कंबल मिलने से बड़े बुजुर्गों को राहत मिलेंगी। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम से प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन अनुज चंद्रवंशी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना प्रसाद गुपा ने की। मौके पर नागेंद्र सिंह,रोहित वर्मा,मुन्ना पासवान,प्रदीप सिंह,ललित किशोर,एसडी खान,राजीव कुमार,अशोक कुमार,संदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।