रंका में युवक की संदेहास्पद मौत,चार पर एफआईआर

रंका :अनुमंडल प्रखंड  मुख्यालय अंतर्गत रंकाकला गांव निवासी डॉ भीम कुमार मेहता के पुत्र शिशिर कुमार उर्फ़ चितरंजन कुमार उम्र - 22 वर्ष (लगभग) की मौत मंगलवार की रात्रि में संदेहास्पद स्थिति में हो गई। शव कम उंच्चाई वाला घर में फांसी के रूप में गमछा के फंदे से लटका मिला। उस घर में जहां फांसी का गमछा था वहां पर सटा हुआ बड़ा बॉक्सा भी है युवक चाहता तो बच भी सकता था जो संदेह के घेरे में है। युवक की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।रंका थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेज दिया। मृतक लड़का के पिता ने रंका थाना में चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है।जिसकी जांच पड़ताल रंका पुलिस करने में जुट गई है।शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। माता पिता का रो - रो कर बुरा हाल है। गांव घर टोले के लोगों में शोक व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form