मेराल : पुराने साल की विदाई व नए साल के जश्न में लोग जहां मग्न थे वही मंगलवार की रात्रि में मेराल बस स्टैंड के समीप घर के सामने हाईवे पर खड़ी दो ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली। ट्रैक्टर मालिक मानिक चंद यादव के अनुसार 1 जनवरी की सुबह जब गाड़ी धोने के लिए स्टार्ट करने लगे तो स्टार्ट नहीं हुआ। देखा कि बैटरी के बक्सा का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि एक गाड़ी कुछ दिन पहले से खड़ी थी, दूसरी गाड़ी मंगलवार की देर शाम को घर के सामने खड़ा किए थे। इस बाबत मानिकचंद के द्वारा बैटरी चोरी की घटना की लिखित शिकायत मेराल थाना में की गई है। लोगों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, इसके पूर्व भी हाई स्कूल के समीप गैरेज के सामने खड़ी गाड़ी से बैटरी चोरी की घटना हुई थी। अज्ञात चोर आए दिन गांव तथा अगल-बगल में छोटी-बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं।