नये साल के स्वागत में युवाओं ने जमकर मनाया जश्न


लोगों ने मंदिरों में माथा टेक कर नए साल का किया शुरुआत 

मेराल : प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ने बुधवार को नये साल के प्रथम दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। कपकपाती ठंड के बावजूद भी लोगों ने नए साल की शुरुआत प्रातः स्नान ध्यान के बाद मंदिरों में माथा टेक कर तथा अपने अराध्या देव का पूजा अर्चना कर किया। वहीं युवाओं ने नए साल का शुरुआत जोश के साथ जश्न मना कर किया। थाना क्षेत्र के हड़ही पहाड़, यूरिया नदी, दानरो नदी, सुगिया नदी, लातदाग शिव पहाड़ी, बंका पहाड़, सहित दर्जनों स्थानों पर युवाओं ने नववर्ष पर पिकनिक का लुफ्त उठाया। कई जगह नवयुवक सुबह से हीं साउंड सिस्टम पर थिरकते देखे गए। पिकनिक में चारो ओर भोजपुरी गाना के धुन पर नवयुवक नाचते-गाते रहे। दिन-भर पिकनिक के जश्न में लोग डुबे रहे। वहीं अधिकांश लोगों ने अपने घरों में परिवार के साथ विशेष व्यंजन बनाकर नव वर्ष का जश्न मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form