मेराल : अंजुमन शान ए वतन के सौजन्य से तिसरटेटूका गांव के मैदान में मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन झामुमो के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला हक अंसारी, मेराल प्रमुख दीपमाला कुमारी, गढ़वा जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष शरीफ अंसारी, शान ए वतन कमेटी के जिला अध्यक्ष अतहर अंसारी, कन्या विवाह सोसाइटी के सचिव विकास माली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। साथ ही राष्ट्रगान और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुरूआत कराया गया। आयोजित टूर्नामेंट सीजन 3 में कुल 16 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भाग लिए हैं। खेल की शुरुआत में कल्याणपुर और पेशका के बीच पहली पाली में तथा दूसरी पाली में नवादा और झोतर के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। सबसे पहले कल्याणपुर के खिलाड़ी टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। विशिष्ट अतिथि विकास कुमार माली ने कहा कि खेल के क्षेत्र में पैसे के अभाव में जो खिलाड़ी जिला राज्य और अंतरराज्यीय खेल में भाग लेने के लिए सक्षम नहीं है वैसे खिलाड़ी को कन्या विवाह विकास सोसाइटी सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने पिछड़े इलाकों में खेल आयोजन के लिए प्रशंसा किया। जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, प्रमुख दीपमाला कुमारी ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों के मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। इस अवसर पर नेता करीब अंसारी, मुखिया पति हरेंद्र चौधरी, फरीद अंसारी, मुन्ना, महबूब अंसारी, अयूब अंसारी, असगर, मंसूर, खालिद, सद्दाम, महफूज, निजामुद्दीन आदि ने आयोजित टूर्नामेंट में सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन तबीब आलम ने किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ,खेल से खिलाड़ियों के मानसिक और बौद्धिक विकास होता है : प्रमुख
byलोक प्रभात खबर
-