रमना: प्रखंड मुख्यालय के रामगढ़ टोला निवासी लाला पासवान के 28 वर्षीय पुत्र आनंद पासवान उर्फ शेरु का अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से मौत उत्तर प्रदेश के अनपरा में हो गई। खबर के अनुसार आनंद पासवान शक्तिनगर में ट्रक चालक का कार्य करता था। सोमवार को अपने तीन वर्षीय पुत्र के जन्मदिवस के अवसर पर वह घर आने वाला था इसी क्रम में अनपारा में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन के चपेट में आने घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना बीती रात की बताई जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। खबर लिखे जाने तक मृतक के अंक परीक्षण नहीं होने से शव मृतक के घर नहीं पहुंच पाई है।