अम्बेडकर चेतना मंच ने एक दिवसीय किया धरना प्रदर्शन :गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा

रमना अम्बेडकर  चेतना मंच के तत्वधान में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है जो काफी निंदनीय है। वक्ताओं ने कहा की जिस प्रकार से गृह मंत्री के द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है वह पूरे देश को शर्मसार करने का काम किया गया हैं। अंबेडकर चेतना मंच के कई वक्ताओं ने गृह मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। इस अवसर पर सचेकत रामचंद्र राम,हरिहर राम,अनिल राम, विजय राम,श्रवण राम,विनय पहाड़िया,महेश राम,संजय राम,अजय राम,लखन राम सहित कई लोग मौजूद थे। इसके पूर्व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन सर्वेश्वरी चौक पर किया गया तत्पश्चात पैदल मार्च करते प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form