सगमा:अंचल निरीक्षक के रूप में राजेश कुमार त्रिपाठी को मिला पुनः प्रभार

 

सगमा:अंचल निरीक्षक के रूप में राजेश कुमार त्रिपाठी को मिला पुनः प्रभार प्रभार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने सभी अंचल वासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई दिया ।

विदित हो की दो वर्ष पूर्व राजेश कुमार त्रिपाठी को सगमा अंचल में अंचल निरीक्षक के रूप में पद स्थापित किया गया ।

था मगर स्वास्थ्य समस्या के कारण लंबे समय से प्रभार मुक्त चल रहे थे ।राजेश कुमार त्रिपाठी को राजस्व के विषय में जानकर माना जाता है त्रिपाठी को प्रभार लेने के लिए प्रखण्ड वासियों के द्वारा दबाव दिया जा रहा था उन्होंने कहा की सगमा अंचल में रहने वाले सभी लोग हमारे सहयोगी हैं । उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा की मैं विश्वास दिलाता हूं की हम अपने अंचल कर्मियों के सहयोग से राजस्व से संबंधित सभी काम को समय सीमा के अंदर निस्पादन करूंगा साथ ही राजस्व से संबंधित किसी भी समस्या को विभाग द्वारा मिले गाइड लाइन का अक्षर सह पालन किया जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form