कृष्णा यादव{टाईगर)
धुरकी:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का गुरुवार को आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बीडीओ जुल्फिकार अंसारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रत्नेश कुमार, और थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ शिविर मेला का आयोजन किया। शिविर मेले में 450 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाई दी गई। मेले में चिकित्सकों द्वारा मरीजों की बीपी, शुगर, नेत्र और अन्य रोगों की जांच की गई। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि सामूदायिक स्वस्थ केंद्र धुरकी में पहली बार महत्वाकांक्षी योग का आयोजन किया गया था इसके बारे में लोगों को बीमारी से छुटकारा पाने के लिए योग संबंधित बताया गया। वही प्रभारी के द्वारा आवश्यक परामर्श दिए गए।
साथ ही आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर टीबी, कुष्ट, एनसीडी, परिवार नियोजन के बारे में भी लोगों को बताया गया।प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के दौरान विभिन्न। बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं । जहां विभिन्न विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे थे। वही अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन को लेकर बेहतर कार्य करने वाले को भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी के द्वारा बारी-बारी से सम्मानित भी किया गया इस मौके पर अकाउंटेंट करुणा कुमारी, गौतम कुमार अजित कुमार, अरुण कुमार ठाकुर, डॉ पवन सिंह डॉ मनोज कुमार डॉ मनोज कुमार डॉ दिपक कुमार डॉ पंकज कुमार राम कुमार राम,काफी संख्या में मौजूद थे।