सगमा:प्रखंड में बच्चो के निवाला पर डाका मीनू के आधार पर नहीं मिल रहा है मध्यान भोजन ।बताते चलें की सगमा अंतर्गत के कटहर खुर्द मध्य विद्यालय में देखने को उस समय मिला जब प्रतिनिधि के द्वारा उक्त विद्यालय में पहुंचने के बाद देखा की विद्यालय के बच्चे मध्यान भोजन कर रहे है उक्त मध्यान भोजन के स्थिति यह देखने को मिला की सोमवार को मीनू में अंडा या फल के साथ चावल दाल हरा सब्जी देना था मगर बच्चो के थाली में चावल के साथ आधा पानी देखने को मिला साथ हरा सब्जी के जगह पर आलू के साथ खोजने पर गोभी दिखाई दे रहा था जब विद्यालय में उपस्थित प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामजीत उराव से पूछा गया तो बताया की अंडा अभी उबाला जा रहा है जब पूछा गया की बच्चो को क्या उपस्थिति है तो इसका उत्तर नहीं दे पाए ।इस संबंध में मध्यान भोजन कर रहे बच्चो में आकाश कुमार, रूपेश कुमार प्रजापति,विकास कुमार, दीपक कुमार,अलियार प्रजापति,प्रियांशु कुमार, मनोज कुमार, दुर्गा कुमारी,निशु कुमारी,संगम कुमारी,काजल कुमारी, ने बताया की उक्त विद्यालय में प्रतिदिन चावल के मसूरी का पानी मिला दाल मिलता है मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है देखने लायक यह है की इसी विद्यालय के भवन में बीआरसी कार्यालय संचालित होता है जब बीआरसी कार्यालय के नाक के नीचे मध्यान भोजन की यह स्थिति है तो दूरदराज विद्यालय में कैसा भोजन मिलता होगा सोचनीय विषय बन जाता है इस संबंध में कार्यालय में उपस्थित प्रखंड बिपिओ पदाधिकारी कविता कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बच्चो को मिल रहे भोजन पर नाराजगी जताते हुए कहा की इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर मध्यान भोजन से संबंधित लोगो पर जांच किया जाएगा दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई किया जाएगा ।
सगमा:कटहर खुर्द मध्य विद्यालय में बच्चो के निवाला पर डाका मीनू के आधार पर नहीं मिल रहा है मध्यान भोजन
byलोक प्रभात खबर
-


