सगमा:प्रखंड के कटहर कला तथा सगमा पंचायत में जरूरतमंदो के बिच 200 कंबल का वितरण

 सगमा:प्रखंड के कटहर कला तथा सगमा पंचायत में 200 कंबल का वितरण उक्त कार्यक्रम पंचायत भवन में आयोजित किया गया था ।कटहर कला पंचायत भवन में मुखिया कलावती देवी के द्वारा जरूरत मंद 100 लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर बोलते हुए मुखिया कलावती देवी ने सरकार से अतरिक्त कंबल के मांग करते हुए कहा की इतना कंबल तो ऊट के मुंह में जीरा के समान हो गया कंबल वितरन के नाम पर पंचायत भवन पहुंचे दर्जनों गरीबों को वापस जाना  पड़ा इसे देखकर मुझे अपर दुख हो रहा है ।

मैं अपनी ओर से उपायुक्त महोदय से आग्रह करती हूं की मेरा पंचायत में गरीब आदिवासियों की संख्या सबसे अधिक है इसे देखते हुए जिला प्रशासन से आग्रह है की कम से कम 500 सौ कंबल देने की कृपा किया जाए

इस अवसर पर उपस्थित मुख्यलोगो में राजेंद्र राम झूलन बैठा सुनील बैठा कलावती देवी पंचायत सेवक सूर्यदेव सिंह के साथ सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे उधर सगमा पंचायत भवन में पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव, प्रखंड प्रमुख अजय साव,मुखिया तेज लाल,भुईयां के द्वारा कंबल का वितरण किया गया ।इस मौके पर उप प्रमुख अर्जुन पासवान, पूर्व मुखिया नारायण दास यादव,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जयगोपाल यादव,सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, देवचंद यादव, रामेश्वर यादव, रामेश्वर मेहता, सहित काफ़ी संख्या लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form