सर्वेश्वरी समूह आश्रम में फोका बीर बाबा का 35 वां निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया

 

सगमा:प्रखंड के मकरी गांव स्थित सर्वेश्वरी समूह आश्रम में धूम धाम के साथ फोका बीर बाबा का 35 वा निर्वाण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया ।इस क्रम में तड़के सुबह में परिसर की साफ सफाई के बाद कार्यक्रम की शुरुआत किया गया सर्वप्रथम भगवान अवधूत राम के प्रतिमा के पास पूजा पाठ किया गया तत्पश्चात बड़े बाबा के हनुमान के रूप में पहचान रखने वाले फोका बीर बाबा के प्रतिमा को ताजे फूलो से सजाया गया था प्रतिमा के समक्ष समूह के स्रधालुओ के द्वारा विधि विधान से अनुष्ठान कर पूजा की गई ।

इस अवसर पर आश्रम की ओर से कंबल के साथ गरम वस्त्र वितरित किया गया 

कार्यक्रम के बाद भंडारा का आयोजन हुआ जिसमे दर्जनों की संख्या में उपस्थित सदस्यों ने प्रसाद ग्राम किया ।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से योगदान देने वालो में आश्रम के संरक्षक बिहारी राम मंत्री, दिलीप जायसवाल, पुष्पा कुमारी,जसवंत गुप्ता,रमेश यादव, मनोज गुप्ता,प्रणव कुमार, भगवान सिंह का नाम शामिल है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form