कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंडार गांव के गोकुलवा खाड जंगल में छोटू भुईयां उर्फ छोटू भगत उम्र करीब 62 वर्ष को हत्या अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा कर दी गई थी,जिसके आलोक में मृतक के बहू राज पटिया देवी उम्र करीब 40 वर्ष पति दरबन भुईयां के लिखित आवेदन के आधार पर धुरकी थाना कांड संख्या-165/ 24 दिनांक- 13.12.24 धारा-103 (1) बी एन एस के तहत कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर एवं आसूचना संकलन से यह बात प्रकाश में आई कि मृतक झाड़ फूंक का काम करता था जिसके कारण उसके पड़ोसी तेतर सिंह एवं अंकित सिंह से उसका दुश्मनी चल रहा था।अनुसंधान के क्रम में तेतर सिंह एवं अंकित सिंह से पूछताछ का प्रयास किया गया परंतु वे दोनों घर से फरार पाए गए। इसके बाद शक के आधार पर तेतर सिंह एवं अंकित सिंह के नाबालिग दोस्त से पूछताछ किया गया जिसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए उक्त दोनों अभियुक्तों की कांड में संलिप्ता के बारे में बताया।इसके बाद टीम का गठन कर बारी-बारी से छापामारी कर अंकित सिंह को मदगड़ी भंडरिया से तथा तेतर सिंह को भंडार से पकड़कर पूछताछ किया गया जिन्होंने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा उक्त तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त तीनों तीनों टांगी को 1.अंकित सिंह जो घटना में मृतक का टांगी का प्रयोग किया था, को कुश माही नदी से 2. नाबालिग जो कांड में अपना टांगी का प्रयोग किया था उसके घर से तथा 3. तेतर सिंह जो कांड में अपना टांगी का प्रयोग किया था उसे उसके कुआं से बरामद कर लिया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम पता 1. अंकित सिंह उम्र 19 वर्ष 2. तेतर सिंह उम्र 20 वर्ष 3. अन्य एक नाबालिग तीनों सा0 भंडार कोइल अहरा टोला थाना धुरकी जिला गढ़वा जप्त सामानों की विवरणी
1. कांड में प्रयुक्त तीनों टांगी 2. घटना के समय अभियुक्तों के द्वारा पहना कपड़ा।
छापामारी दल के सदस्य
1. श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर
2. पु0अ0नि0 उपेन्द्र कुमार थाना प्रभारी