सगमा:बहनोई के घर संदेहास्पद स्थिति में हुई साले की मौत जांच में जुटी पुलिस

सगमा:बहनोई के घर संदेहास्पद स्थिति में हुई साले की मौत जांच में जुटी पुलिस ।मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को सीमावर्ती सोनभद्र जिला के दूधी स्थित मालदेवा गांव निवासी उपेंद्र प्रजापति गढ़वा जिले की पुतुर गांव में अपने लड़का के लिए लड़की देखने  आए थे लड़की देखने के बाद मृतक उपेंद्र प्रजापति पुतुर गांव में ही रिश्ते में बहनोई के यहां चला गया ।रात के समय सभी परिवार के साथ मृतक भी भोजन करने के पश्चात सोने  चला गया ।

इस घटना के विषय में जानकारी देते हुए मृतक के रिश्ते में बहनोई  जवाहिर प्रजापति ने बताया की सोनभद्र जिले के माल्देवा गांव निवासी उपेंद्र प्रजापति बुधवार को मेरे भाई अमेरिका प्रजापति के यह शादी संबंध को लेकर लड़की देखने आए थे लड़की देखने कर बाद सभी लोग भोजन किए तत्पश्चात मृतक उपेंद्र प्रजापति सोने के ली मेरे घर चला आया इसके बाद भोर में लगभग चार बजे अचानक उपेंद्र प्रजापति को बड़ी तेजी से हिचकी आने लगा इसकी आवाज सुनकर हम सभी लोग कुछ समझ पाते उनकी मृत्यु हो गया ।

इधर सूचना पाकर अपने दल बाल के साथ घटना स्थल पहुंचे धुरकी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के द्वारा शव को अपने बी कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया गया है मृत्यु का क्या कारण हो सकता है    इसकी जांच किया का रहा है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form