झामुमो नेता ताहिर अंसारी की माँ रशीदन बीबी का निधन:क्षेत्र मे शोक की लहर

श्री बंशीधर नगर- झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी की माता रशीदन बीबी ( 82 वर्ष)का निधन शुक्रवार की अल्हे सुबह बुलका ग्राम स्थित आवास पर हो गया. जानकारी के अनुसार रशीदन बीबी काफी दिनों से बीमार चल रही थी. उनका इलाज गढ़वा के निजी अस्पताल से चल रहा था.वे अपने आवास पर शुक्रवार की अगले सुबह अंतिम सांस लीं. निधन की खबर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई.उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया. इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बुलका कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाख किया जायेगा. शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में विधायक अनन्त प्रताप देव,झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव,जिप अध्यक्ष शांति देवी,लल्लू राम,राहत हुसैन,डॉ हरिदास यादव,मो गुलाम नबी,महमूद आलम सीनियर,सुदेश्वर राम,मुक्तेश्वर पांडेय ,अमरनाथ पांडेय,सूर्यदेव मेहता,निर्मल पासवान,सीता राम, विनय कुमार ठाकुर,मुकेश कुमार सिन्हा,अमर राम,किरण देवी,भरत प्रसाद,अनुज चंद्रवंशी जितेंद्र ठाकुर सहित अन्य के नाम शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form