हरिहरपुर:कांडी प्रखंड के मझिगावां पंचायत में मंइया सम्मान योजना के लाभ को का सत्यापन गुरुवार एवं शुक्रवार को किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मझिगावां पंचायत भवन में बीते दो दिनों से(गुरुवार व शुक्रवार) मंइया सम्मान योजना का लाभ पाने वाले लाभुको का सत्यापन किया गया सत्यापन के दौरान पंचायत कार्यालय पर महिलाओं की भीड़ सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक देखने को मिली। समाचार लिखे जाने तक कार्यालय पर दो दिनों में 1500 लाभुकों के सत्यापन हेतु स्वघोषणा पत्र लिया गया था। मौके पर मुखिया रीता देवी, उपमुखिया श्रवण पासवान, वार्ड सदस्य अक्षय चौबे, सत्यप्रकाश चौबे, फूलन देवी तथा पंचायत के वीएलई मणिभूषण चौधरी, राजन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।