भंडरिया:प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में एकदिवसीय कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग के निर्देश पर रवि फसल से संबंधित कार्यसाला का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकांत शर्मा के द्वारा रवि फसल के बारे में जानकारी दी जिसमे सरसों का खेती गेहूं का खेती चना का खेती व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दिया गया उपस्थित किसान मे सबिता कुमारी तारा कुमारी बिनोद सिंह प्रमोद सिंह रबीना तिर्की यवम उपस्थित जनप्रतिनिधि मे सांसद प्रतिनिधि रूपनिरंजन सिन्हा किसान मित्र अवधेश उपाध्याय विकास महतो संजय प्रसाद राजेश्वर ठाकुर बिहारी प्रसाद गुप्ता सुमंत मिंज एवं सभी किसान उपस्थित थे