छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण


रमना :प्रखंड मुख्यालय स्थित संत जेपी स्कूल के छात्र-छात्राओं को कई पर्यटन स्थल का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ व झारखंड को जोड़ने वाला बाल चौरापुल,पनघटवा डैम,सुखलदरी सहित कई स्थल शामिल है। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक डाक्टर पारसनाथ ने कहा कि  स्कूल के तरफ से स्कूली बच्चों को प्रत्येक वर्ष ऐतिहासिक स्थलों व पर्यटन स्थल तथा प्राकृतिक दृश्यों का भ्रमण कराने से शैक्षणिक विकास होता है।  इससे बच्चों को ऐतिहासिक व भौगोलिक ज्ञान बढ़ता है। साथ ही उसके प्रति बच्चों के मन मे अध्ययन का भावना जागृत होता है। क्योंकि ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों के भ्रमण बच्चों के लिए खुली किताब की तरह होती है। वहीं समाज सेवी सह झामुमो नेता मुन्ना प्रसाद ने कहा कि आज के निजी विद्यालयों में भी शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम कराना मील का पत्थर साबित हो रहा है। इससे बच्चों में भौगोलिक ज्ञान के साथ-साथ प्राचीन धरोहरों को  जानने का अवसर मिलेगा।  जिससे बच्चों का संपूर्ण रूप से मानसिक विकास होगा। मौके पर विद्यालय के प्रभारी रोहित रंजन ने कहा कि बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के साथ-साथ विद्यालय की ओर से विभिन्न तरह के प्रतियोगिताएं सहित विभिन्न गतिविधि समय-समय पर करायी जाती है ताकि उन्हें हर तरह से ज्ञान में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि बच्चों को बिहार व झारखंड के विभिन्न धार्मिक स्थल सहित, ऐतिहासिक धरोहरों का  शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। मौके पर छात्र छात्राओं सहित शिक्षक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form