राशनकार्ड धारियों ने डीलर पर चार माह का राशन गमन करने का लगाया आरोप

अभद्र व्यवहार,  अमर्यादित भाषा एवं मारपीट करता है डीलर-राशन कार्ड धारी


केतार:प्रखंड क्षेत्र के लोहड़गड़ा पंचायत अंतर्गत हुरका के डीलर राम प्रसाद राम पर सैकड़ो राशन कार्ड धारियों ने राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है।शनिवार को सैकड़ो कार्ड धारियों ने जन वितरण प्रणाली के दुकान के समक्ष इकट्ठे होकर डीलर के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया है।उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम सैकड़ो राशन कार्ड धारियों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया था।जिसके आलोक में शनिवार को प्रखंड कार्यालय से पंचायत सचिव नवल किशोर यादव,रोजगार सेवक विनय कुमार,कनीय अभियंता सत्यम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम शर्मा जांच पड़ताल करने जन वितरण प्रणाली के दुकान में पहुंचे।इसके बाद धीरे-धीरे राशन कार्ड धारियों की भीड़ लग गई।जांच करने पहुंचे प्रखंड कर्मियों के पास डीलर पर चार माह का राशन गमन करने का आरोप लगाया।राशन कार्ड धारियों में काफी रोष व्याप्त है।

क्या है मामला,क्यों है आक्रोशित राशन कार्ड धारी 

दिए गए आवेदन में  डीलर राम प्रसाद राम के द्वारा चार माह का राशन गमन करने का जिक्र किया गया है।कुछ राशन कार्ड धारियों को अगस्त माह का एवं समस्त राशन कार्ड धारियों को सितम्बर,अक्टूबर एवं नवंबर माह का राशन का वितरण नहीं किया गया।साथ ही तराजू पर पत्थर रखकर पॉस मशीन से पर्ची निकल वाया जाता है।राशन कार्ड धारियों के द्वारा राशन वितरण करने की बात कही जाती है तो डीलर के द्वारा अभद्र व्यवहार एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है।राशन कार्ड धारी दिलीप पासवान,छोटन रजवार, रामजी रजवार, विश्वनाथ बैठा,महेश बैठा के साथ डीलर के द्वारा मारपीट करने का आवेदन में जिक्र किया गया है। राशन कार्ड धारियों ने बताया कि डीलर के द्वारा हमेशा ऐसे कुकृत्य कार्य हमेशा करवाया जाता है।जिससे राशन कार्ड धारियों एवं ग्रामीणों में  काफी आक्रोश व्याप्त है।राशन कार्ड धारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ से शीघ्र बकाया राशन वितरण एवं जांचोपरांत डीलर पर आवश्यक करवाई करने की आग्रह किया है।

क्या कहती हैं मुखिया नीलम देवी

इस मामले में मुखिया नीलम देवी ने बताया कि डीलर पर राशन कार्ड धारियों के द्वारा लगाया आरोप सही है।मेरे द्वारा डीलर के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी से कई बार शिकायत किया गया है।उन्होंने शीघ्र अनियमितता के विरुद्ध जांचोपरांत आवश्यक करवाई करने की मांग की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form