श्री बंशीधर नगर:स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, ॐ, मां शारदे एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर मुख्य अतिथि नगर उंटारी के पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार रवि, विद्यालय अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ. धर्मचंद लाल अग्रवाल, सचिव रवि प्रकाश, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला, सहसचिव चंदन कुमार, समिति सदस्य शैलेश कुमार अग्रवाल, कृष्णानंद प्रसाद, सुनील कुमार चौबे व प्रधानाचार्य रविकांत पाठक द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर
प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि गणितीय आकृति के अनुसार निर्मित विभिन्न खाद्य व्यंजनों का भैया-बहनों द्वारा निर्माण किया गया। इस फेस्टिवल से भैया बहनों को विद्यालय से लेकर घर तक की फूडिंग एंड सर्विंग मैनेजमेंट और कैपेसिटी का विकास होता है। 19 प्रकार के विभिन्न आइटमों को बनाने में भैया-बहन सप्ताह भर से उत्साहित एवं तल्लीन रहे।
फूड फेस्टिवल में अभिभावक सशुल्क सभी स्टॉलों पर जाकर स्वाद ग्रहण करते हुए उत्साहवर्धन भी कर रहे थे। 19 स्टॉलों पर भैया बहनों द्वारा निर्मित आइटम इस प्रकार है– कचौड़ी, बांग्ला निमकी, गुलाब जामुन, फ्रूट सलाद, ब्रेड पकौड़ा, कस्टर्ड, लिट्टी चोखा, दही बड़ा, वेज कटलेट, कांजीबड़ा, सैंडविच, आलूचाप, टिकिया चाट, गुपचुप, दुधौरी, गाजर का हलवा, समोसा, इडली, रोल समोसा।
सभी स्टॉलों पर अभिभावक गण पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए फूड आइटमों का लुफ्त ले रहे थे। मैदान के मध्य में भैया बहनों द्वारा पूर्व में निर्मित आर्ट्स एन्ड कार्फ्ट्स, मूर्तिकला, चित्रकला, कलश सज्जा, रंगोली आदि के विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहीं और सभी अभिभावक उसके साथ सेल्फी भी ले रहे थे।