अवैध बालू का उठाव जोरो पर शमशान घाट को भी नहीं छोड़े बालू माफिया

विशुनपुरा : अवैध बालू का उठाव जोरो पर शमशान घाट को भी नहीं छोड़े बालू माफिया. जतपुरा शमशान घाट से अवैध बालू उठाव को लेकर  हुआ था खुनी खेल चार लोगों की गई थी जान.

बावजूद शासन प्रसासन मौनहै.

फिलहाल अमहर खास गांव के बांकी नदी शमशान घाट से  अवैध बालू का उठाव अभी भी जोरो पर चल रहा है.

यह बात हम अमहर गांव के शमशान घाट की कर रहे है.पिछले कई वर्षों से बिमार चल रहे 75 वर्षीय कमता गांव निवासी की मौत शनिवार देर शाम हो गई. मौत के बाद रविवार को अमरहर गांव स्थित बाकि नदी पर अंतिम संस्कार में उपस्थिति सैकड़ों लोग शमशान घाट की स्थिति को देखकर काफ़ी नाराज भी हुए.

उपस्थिति लोगों ने कहा की जिस तरह से अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है.

इससे लगता है की  बाकि नदी का अस्तित्व खतरे में है.और अब वह दिन दूर नहीं होगा जब यह बरसों पुरानी शमशान घाट नदी में समाहित हो जाएगा.बताते चलें की अमहर गांव के बाकि नदी स्थित ईस घाट पर कमता, पिपरीखुर्द, कर्णपुरा गांव के लोगों का अंतिम संस्कार इसी घाट पर होता है.इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया की बालू उठाव को लेकर जानकारी नहीं है यदि शमशान घाट से बालू का उठाव किया गया होगा तो आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form