हाथीयो के झुंड ने एक वृद्ध महिला को कुचलकर मौत के घाट उतारा

 

भंडरिया:प्रखंड मुख्यालय स्थित एकलव्य विद्यालय के समीप खरा बर के पास शनिवार की देर शाम हाथीयो के झुंड ने एक वृद्ध महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।जिसकी पहचान  भंडरिया गांव निवासी मनिचर कोरवा की 70 वर्षीय पत्नी भागमणि देवी के रूप में किया गया है।रविवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा शव देखे जाने के बाद इसकी जानकारी वन विभाग के साथ साथ भंडरिया पुलिस को दी गई।सुचना के अधार पर भंडरिया थाने के सब इंस्पेक्टर दीलीप कुमार के नेतृत्व में भंडरिया पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए सरकारी प्रक्रिया पुरी करने के बाद शव को अपने कब्जे में करतें हुए अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढवा भेजा।वही वन विभाग के वनरक्षी कमलेश कुमार, रोशन कुमार, तुषार कुमार, आनंद कुमार, अंकित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जायजा लेते हुए मृतक के बड़े पुत्र सीगन कोरवा को तत्काल सहायता राशि के रूप में ₹50000 नगद प्रदान किया तथा सरकार से मिलने वाले सरकारी मुआवजे समय पर दिल देने का आश्वासन दिया। मुख्यालय में हाथियों की झुंड के द्वारा वृद्ध महिला को मौत की घाट उतारे जाने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई तथा इस घटना में मृत महिला को देखने के लिए महिला पुरुष बच्चों की भीड़ घटनास्थल पर उमड पडी इसके पहले भी प्रखण्ड पांच बैकती हाथी के चपेट आनेसे मौत होगईथी इस मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष हरिदास तिर्की कागजी पार्किंरिया कराकर पोसमाटम गढ़वा भेजा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form