रंका : प्रखंड में सोमवार को आवास समन्वयक का पदभार पंकज विश्वकर्मा ने ग्रहण किया। ये पूर्व में चिनियां प्रखंड में थे। इस अवसर पर उन्होंने आजाद सिपाही को बताया कि अभी वे नये हैं और यहां का आवास की स्थिति को देखने समझने में थोड़ा समय लगेगा वहीं एक सप्ताह के बाद काम में तेजी लाने का प्रयास करूंगा। आवास लाभूकों के लिए योग्य और अयोग्य घोषित करने के शर्तों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचायत सचिव बेहतर बता पाएंगे। ज्ञात हो कि आवास लाभुकों का योग्य - अयोग्य सूची जिले में भेजी जा रही है, जिसमें योग्य को अयोग्य और अयोग्य को योग्य करने की बातें सुनने को मिल रही है ,जो जांच का विषय है।