विशुनपुरा :प्रखंड मुख्यालय के पिपरी कला एवं पतिहारी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने अबुआ आवास योजना 2024-25 के स्वीकृत लाभूकों का आवास निर्माण स्थल व मनरेगा योजना का निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अबुआ आवास लाभुकों को बताया कि वह पहली किस्त की राशी से प्लिंथ लेवल तक का कार्य पूर्ण करेंगे व प्राक्कलन के अनुसार अबुआ आवास निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि स्वीकृत अबुआ आवास लाभुकों का आवास निर्माण स्थल का कनीय अभियंता द्वारा ले आउट कार्य किया जायेगा। वहीं उन्होंने अबुआ आवास निर्माण स्थल निरीक्षण करने के दौरान पिपरी कला एवं पतिहारी पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत आम बागवानी, टीसीबी, डोभा का भी निरीक्षण किया।