गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी पर एफआईआर दर्ज

मेराल : थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव निवासी संजय चौबे के आवेदन पर मेराल थाना में गढ़वा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और तीसरटेटुका के मुखिया पति जगजीवन राम पर गाली-गलौज करने और धमकी देने तथा 35 लाख रुपए रंगदारी मांगने को लेकर केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी विष्णुकांत के अनुसार थाना क्षेत्र में काम करा रहे संजय चौबे के द्वारा आवेदन में कहा गया है कि मुखिया पति जगजीवन राम के माध्यम से विधायक द्वारा 7 करोड रुपए के कार्य में 5% कमिशन कुल 35 लाख रुपए की मांग किया गया। काम बंद करने के बाद भी मुखिया पति द्वारा अपने फोन पहले बात किया गया फिर विधायक द्वारा धमकी और गाली गलौज किए जाने से मैं और मेरा परिवार दहशत में है। फोन पर बार-बार धमकी और भयादोहन से मैं पूरी तरह टूट चुका हूं। विधायक द्वारा किए गए अपमान से तंग आकर मेरे दिमाग में कई बार आत्महत्या करने पर विचार आ रहा है क्योंकि इस समय मैं बड़े कर्ज में डूबा हुआ हूं, काम बंद करने के कारण आय पर संकट होने की स्थिति में मुझे आत्महत्या के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं रहेगा। मेरी इस हालत की पूरी जिम्मेदारी विधायक पर होगी।


साजिश के तहत किया गया है मिमिक्री : विधायक

वहीं विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि वह मामले में अनभिज्ञ हैं। जिस ऑडियो की बात की जा रही है, उसमें उनकी आवाज ही नहीं है। यह विरोधियों की साजिश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form