मझिआँव : नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी तट के किनारे स्थित मां काली मंदिर के परिसर में हिंदू एकता मंच के प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से हिंदू एकता मंच का प्रखंड अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी को, उपाध्यक्ष चंदन सिंह एवं टुकु कमलापुरी को,प्रखंड महामंत्री पिंटू चंद्रवंशी, मंत्री प्रिंस सोनी एवं शिवम गुप्ता, अखाड़ा प्रमुख दीपक माली और ओमप्रकाश विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी बंटी मालाकार तथा आनंद गुप्ता को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अतिरिक्त प्रखंड कमेटी के संरक्षक के रूप में मारुत नंदन सोनी, अभिमन्यु सिंह तथा शिवनारायण कमलापुरी का नाम चयन किया गया।
बताते चलें कि हिंदू एकता मंच के पांच प्रण जिसमें हिंदू जागरण, हिंदू संगठन, हिंदू संरक्षण, हिंदू सशक्तिकरण एवं गोवंश संरक्षण को साकार करने के लिए प्रखंड स्तरीय एक ऊर्जावान टीम की आवश्यकता थी, जिसे आज पूर्ण कर लिया गया।
मंच के नव मनोनीत अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी ने बताया कि हिंदू एकता मंच के तत्वाधान में हिंदू समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें निकट भविष्य में 22 जनवरी ,2025 को प्रभु श्री राम लाल के अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम मझिआंव शहर में किया जाएगा।