बसपा प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी ने थाना पहुंच कर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की
मेराल :थाना क्षेत्र के संगवरिया गांव में चुनावी विवाद में मतदान समाप्त होने के बाद बसपा के पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट का मामला थाना पहुंच गया है। मामले की जानकारी मिलने पर बसपा प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी ने मेराल थाना में पहुंचकर भुक्तभोगी पार्टी के बूथ एजेंट संजय राम से घटना की जानकारी ली तथा प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। संजय राम द्वारा घटना को लेकर संगवरिया मुखिया के भाई तथा उसके अन्य सहयोगियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया। मामले को लेकर बसपा प्रत्याशी ने कहा कि मंत्री व झामुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव में कई जगह धांधली किया गया है, जिसका उदाहरण यह घटना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मौके पर बसपा नेता ज्ञानी राम सहित कई लोग थे। घटना को लेकर पूछे जाने पर थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि आवेदन में लगाए गए आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।