मझिआंव-:थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के लोहरपुरवा निवासी चंद्रदेव रजक के 40 वर्षीय पुत्र शशि बैठा की मौत गुरुवार की सुबह शराब पीने से हो गई। इस मामले में मृतक शशि बैठा के भाई संतोष कुमार रजक के द्वारा थाना में लिखित रूप से आवेदन देते हुए शराब पीने से मौत के मामले में जांच करने के लिए आग्रह किया है। संतोष रजक ने कहा है की शराब पीने से मौत हो गया है हमारे गांव में शराब चार-पांच जगह जिसमें नैन तारा कुंवर पति स्वर्गीय अमेरिका राम, बसंत साव पिता स्वर्गीय कपिल देव साव, गौरी कुंवर पति स्वर्गीय कपिल देव साव एवं माया कुंवर पति स्वर्गीय रंजय चौधरी के यहां मिलता है। वहीं आवेदन में यह भी लिखा है कि कुछ दिन पहले शराब पीने से ही गांव एक लोग की मौत हुई है। और शराब से ही हमारे भाई की भी मौत हुई है। गांव में देशी महुआ शराब नहीं बंद होने से इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि और भी मौत हो सकती है। वहीं अपने भाई की मौत के बाद नैन तारा कुंवर से बोले की हमारे भाई को जहरीली शराब देकर मार दिए हो। इस पर नैन तारा ने उल्टा ही हम सब परिजनों को गाली गलौज करने लगी और बोली कि जहां जाना है वहां जाओ हम समझ लेंगे साथ ही मारपीट करने की भी धमकी देने लगी। साथ ही परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह शशि बैठा मरना अवस्था में नैन तारा कुंवर के दरवाजे के सामने पड़ा हुआ था और उस समय नैन तारा ने बताई की इसे घर ले जाओ। लोगों ने यह भी कहा कि शशि बैठा का स्थिति नैन तारा के घर के अंदर ही खराब हो गया था,उसके बाद उसे घर के बाहर किया गया है। वहीं परिजनों के द्वारा घर ले जाया गया उसके बाद हालत गंभीर देख स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि लोहरपुरवा में कई ऐसा घर है जो जहरीली शराब बनाकर बिक्री किया जाता है, जिससे यहां के लोगों की मौत हो रही है और यहां के निवासियों पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही कहा कि यहां शराब बंद होना जरूरी है। इसके बाद परिजनों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तैयारी कर ही रहे थे। उसके कुछ देर बाद लोगों के द्वारा नैन तारा कुंवर के बचाव के पक्ष में उतर गए और परिजनों को उल्टा सीधा समझाया इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करने लगे। काफी देर समझाने बुझाने और मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी आकाश कुमार के द्वारा पुण: शव को अपने कब्जे लिया गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसका दाह संस्कार कोयल नदी में किया गया। इधर इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि शशि बैठा का शव को सुबह ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था लेकिन बाद में परिजनों ने कहा कि हम सब पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं। लेकिन मामला गंभीर था जिसको लेकर शव को पोस्टमार्टम कराया गया और गंभीरता से जांच किया जा रहा है।