मेराल : एसजीएन मॉर्डन किंडर गार्टन स्कूल में गुरूवार को बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह, सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव से संबंधित कई कार्यक्रम प्रदर्शित किए। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि कुमार चौधरी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण एवं बच्चों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण चुनौती बन गया है। साथ ही सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव भी बढ़ चुका है। इससे बचाव के लिए न्याय पालिका ने कई विंग तैयार किए हैं जिससे लोगों को जागरूक कर आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करना उद्देश्य है। प्रवीण साहू ने सभी को बेहतर कल के लिए सशक्त एवं कानूनी प्रावधानों का लाभ उठाकर बचपन बचाने, बाल विवाह रोकने, पर्यावरण संरक्षण के लिए कई सुझाव दिए। विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। इनके सर्वांगीण विकास के लिए संवेदनशीलता पूर्वक कदम उठाने चाहिए। कार्यक्रम का समापन जिला विधिक प्राधिकार के सदस्य कृष्णानंद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। अंत में बेहतर प्रदर्शन करने पर बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर पीएलभी नगर सुधीर चौबे, तृप्ति भानू, निर्मला, मृणालिनी चक्रधारी, पूजा कुमारी, रामाशीष राम, करण कुमार कौशल, अखिलेश्वर मिश्र, संजय कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, आकाशदीप, पंकज चौधरी आदि शामिल थे।