रामानन्द प्रजापति की रिपोर्ट
सगमा:ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में परीक्षा फल वितरण एंव अभिभावक गोष्टी का आयोजन स्कूली बच्चों में उत्साह ।प्रखंड के सरकारी मान्यता प्राप्त बीरबल गांव स्थित निजी विद्यालय ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में एक से लेकर नवम वर्ग तक के छात्रों के बीच वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया । परीक्षाफल पाकर विद्यालय के बच्चे खूसी से झूम उठे इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक के साथ विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे परीक्षा फल वितरण के उपरांत विद्यालय के प्रबंधक महताब आलम प्रधानाचार्य बेबी खातून के द्वारा सभी उतीर्ण बच्चो के भविष्य की कामना करते हुए कहा की इस पिछड़े छेत्र के लोगो में सीक्षा के प्रति कितने सजग हैं की अपने अपने बच्चो के साथ भारी संख्या में उपस्थित होकर विद्यालय परिवार के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है प्रबंधक महताब आलम ने कहा की हमारे विद्यालय में सरकारी गाइड लाइन के साथ गुणवता पूर्ण शिक्षा देने का काम किया जा रहा है
इस समय हमारे विद्यालय में प्ले से ग्रुप से नामांकन की प्रक्रिया चल रहा है जिसमे भारी संख्या में नामांकन करने वाले अभिभावक विद्यालय पहुंचकर नामांकन करवा रहे है इस मौके पर अन्य के अलावा विद्यालय के शिक्षको में योगेंद्र कुमार यादव राम विनय यादव सुनील कुमार यादव विकास ठाकुर अजय यादव शाहिद अंसारी महेश्वर विश्वकर्मा बिरेंद्र यादव अखिलेस यादव संतोष कुमार राजा कुमार मनीष मौर्य आर्सिया सिदकी अर्चना कुमारी लालमुनि देवी संध्या देवी रूकसार सिद्दकी चांदनी सिद्दकी फिजा सिद्दकी अनुराधा कुमारी अंजली कुमारी अनीसा फतीम आएशा नेहा कुमारी करिश्मा कुमारी प्रिया कुमारी उपस्थित थे ।