सगमा:दिल्ली विधान सभा में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह जगह जगह अतीस बाजी कर अबीर गुलाल उड़ाया ।विदित हो की पिछले सताइस वर्ष के बाद राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है पार्टी की जीत की खुशी में सगमा प्रखण्ड छेत्र सहित बिलासपुर बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा गगनभेदी नारा के बीच पार्टी के झंडा के साथ खुशी मनाया गया लोग इस अवसर पर नरेंद्र मोदी जिंदा बाद जेपी नड्डा जिंदा बाद अमित शाह जिंदाबाद का नारा बुलंद करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया साथ ही कार्यकर्ताओं ने आतिश बाजी किया ।
सगमा में मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में नारा बाजी कर रहे थे जिसमे धर्मजित यादव रविरंजन यादव राजेश बैठा सखीचंद प्रजापति बबलू ठाकुर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता सामिल रहे जबकि बिलासपुर बाजार में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में जुलूस निकालकर नारेबाजी के साथ मिठाई वितरित किया गया इस मौके पर मुख्यरूप से बिनोद कुमार गुप्ता निर्जय बैठा महेंद्र जायसवाल लालू कुशवाहा रमेश कुशवाहा बलबीर जायसवाल प्रांजु चंद्रबंसी धीरज कुशवाहा जितेंद्र गुप्ता बुधन साह सामिल थे ।